उदित वाणी, चांडिल : चांडिल प्रखंड के दालग्राम गांव में सोमवार को रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हनुमान मंदिर परिसर में विधिवत रूप से किया गया. यह सात दिवसीय आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बन चुका है.
101 कन्याओं की कलश शोभायात्रा बनी मुख्य आकर्षण
कथा की शुरुआत से पूर्व 101 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. गाजे-बाजे और धार्मिक जयकारों के साथ यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर बामनी नदी के तट तक पहुंची. वहां सभी कन्याओं ने कलश में पवित्र जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल की ओर लौटते हुए मंडप की परिक्रमा की. अंत में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों की स्थापना की गई.
कथा वाचक भी हुए सहभागी
शोभायात्रा में कथा वाचक लक्ष्मण ठाकुर जी महाराज और बिप्लब दास जी महाराज भी श्रद्धालुओं के साथ संपूर्ण यात्रा में सम्मिलित हुए. नदी से लेकर यज्ञ मंडप तक पैदल चलते हुए उन्होंने भक्तों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया.
कथा का समय और विशेष जानकारी
आयोजकों के अनुसार, मुख्य श्रीमद्भागवत कथा का आरंभ मंगलवार से होगा. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बाघमुंडी से पधारे लक्ष्मण ठाकुर जी महाराज प्रतिदिन सुबह 7 से 11 बजे तथा संध्या 6:30 से रात्रि 10 बजे तक अमृतमयी कथा श्रवण कराएंगे.
भव्य पंडाल और श्रद्धालुओं की सहभागिता
श्रद्धालुओं के लिए आयोजकों द्वारा विशेष पंडाल की व्यवस्था की गई है, जिसमें दालग्राम सहित आस-पास के गांवों से सैकड़ों भक्त प्रतिदिन भाग ले रहे हैं. आयोजन स्थल पर पूरे वातावरण में भक्तिभाव और आध्यात्मिक चेतना की स्पष्ट अनुभूति हो रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।