उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला सभागार में सोमवार को मनरेगा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न पंचायतों के 100 दिन रोजगार पूर्ण करने वाले किसान/मजदूर और मनरेगा योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मनरेगा की योजनाओं से किसानों की आय में वृद्धि
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त आशीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार का लाभ जरूर लें. उन्होंने बताया कि आवेदन करने के बाद 15 दिनों के भीतर काम मिलना शुरू हो जाता है. उन्होंने कहा कि मनरेगा सिर्फ रोजगार देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह किसानों की आय में वृद्धि, पलायन को रोकने और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी और लाभार्थी अपने-अपने क्षेत्रों में मनरेगा एंबेसडर के रूप में कार्य करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें.
ग्रामीण विकास के लिए मनरेगा का महत्व
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत किसानों की आय में वृद्धि से न सिर्फ जिले, राज्य, बल्कि राष्ट्र का भी विकास संभव है. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी तत्परता और ईमानदारी से करें, ताकि सभी योग्य लाभार्थियों को रोजगार मिल सके और वे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ सकें.
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख लोग
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक समाहर्ता कुमार रजत, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण डॉ. अजय तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र महतो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।