उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निदेशानुसार खरसावां पुलिस महकमा क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है. खरसावां थाना की पुलिस ने खरसावां के बरजूडीह जंगल में संचालित अवैध महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त किया. साथ ही 400 किलो जावा महुआ को भी विनिष्ट किया गया.
मंगलवार को खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में खरसावां थानांतर्गत बरजूडीह गांव से सटे जंगल में अवैध रूप से संचालित अवैध महुआ शराब भट्टी पर छापामारी कर पुलिस ने जावा महुआ को विनिष्ट किया गया.श्री कुमार ने बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. कई स्थानों से सूचना प्राप्त है. जिसे जल्द ही नष्ट कर दिया जाएगा. उन्होने कहा कि अवैध तरीका से शराब का संचालन करना गैरकानूनी है. इसे पूरी सख्ती से पालन किया जाए.
इधर, एसपी मुकेश कुमार ने लगातार थाना प्रभारी को आदेश जारी कर कहा कि अवैध तरीका से अफीम की खेती हो अथवा शराब का भट्टी तैयार किया गया है. उसे पर निरंतर कार्रवाई करते रहे. नियमित रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई करें और जागरूकता भी फैलाएं. मालूम हो कि अवैध तरीका से अफीम की खेती करने को लेकर अभियान के साथ जागरूकता भी चल रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।