उदित वाणी, सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले में पुलिस ने बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया. इस दौरान कुल 39.5 एकड़ में फैली अवैध फसल को नष्ट किया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह कार्रवाई विभिन्न अनुमंडलों में की गई.
कई इलाकों में हुई कार्रवाई
चौका थाना क्षेत्र: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (चांडिल) के नेतृत्व में पुलिस बल और एसएसबी ई एंड जी कंपनी की टीम ने ग्राम मटुदा में 10 एकड़ अवैध अफीम की खेती नष्ट की.
ईचागढ़ थाना क्षेत्र: थाना प्रभारी के नेतृत्व में चिमटिया और रुगड़ी गांव में 3.5 एकड़ में लगी फसल को नष्ट किया गया.
कुचाई थाना क्षेत्र: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में रायसिंदरी गांव में 15 एकड़ भूमि में लगी अफीम और पोस्ता की फसल को खत्म किया गया.
ग्रामीणों ने भी किया सहयोग
पुलिस के लगातार जागरूकता अभियान का असर दिखा, जिससे ग्रामीण भी इस मुहिम में आगे आए.
दलभंगा ओपी क्षेत्र: पंडाडीह और धूनाडीह गांव में 5 एकड़ अवैध अफीम की फसल ग्रामीणों ने खुद नष्ट कर दी.
कुचाई थाना क्षेत्र: रायसिंदरी गांव में भी ग्रामीणों ने 6 एकड़ में फैली फसल को नष्ट किया.
पुलिस की सख्ती जारी
सरायकेला पुलिस अवैध खेती के खिलाफ अपने अभियान को लगातार तेज कर रही है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस तरह के अभियान जारी रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।