उदित वाणी, चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए जिला खनन विभाग सक्रिय है. जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति के नेतृत्व में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला खनन विभाग और अंचल अधिकारी ईचागढ़ के संयुक्त अभियान में पातकुम में अवैध रूप से बालू परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. जब्त किए गए ट्रैक्टरों को ईचागढ़ थाना को सौंप दिया गया है.
भाग निकले चालक, कार्रवाई जारी
जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बताया कि दोनों ट्रैक्टरों के चालक प्रशासन की कार्रवाई का अंदाजा लगते ही मौके से फरार हो गए. फिलहाल, अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी बालू माफिया बेखौफ बने हुए हैं. हाल के दिनों में की गई विभिन्न कार्रवाइयों के तहत लगभग 85 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया है. इसके अलावा पांच हाईवा भी जप्त किए गए हैं.
नहीं थमेगा प्रशासन का अभियान
जिला खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिले में खनिज संपदाओं की लूट को रोकने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है.
कौन दे रहा है अवैध खनन को बढ़ावा?
खनन विभाग की लगातार हो रही कार्रवाइयों के बावजूद अवैध बालू खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है. यह सवाल उठता है कि आखिर किनके संरक्षण में यह अवैध धंधा फल-फूल रहा है? क्या यह स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के बिना संभव है? क्या पुलिस की जिम्मेदारी सिर्फ कार्रवाई के बाद रिपोर्ट दर्ज करने तक सीमित रह गई है? जब बार-बार अवैध खनन के मामले पकड़ में आ रहे हैं, तो इसे रोकने के लिए ठोस और स्थायी कदम कब उठाए जाएंगे?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।