उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. खनन विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद बालू माफिया सरकारी राजस्व को चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे.
औचक छापेमारी के दौरान मची अफरा-तफरी
शनिवार को खनन विभाग ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र में औचक छापेमारी अभियान चलाया. इसी दौरान कुईडीह के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन खनन विभाग की दबिश पड़ते ही चालक घबराकर ट्रैक्टर को गड्ढे में उतारकर फरार हो गया.
ट्रैक्टर जब्त, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी को सूचित किया गया. इसके बाद ट्रैक्टर को गड्ढे से निकालकर थाना को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
बालू माफियाओं का हब बना ईचागढ़
ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. यहां ट्रैक्टरों से बालू निकालकर एक जगह जमा किया जाता है और फिर हाइवा की मदद से जिले के विभिन्न इलाकों में बेचा जाता है. हाल ही में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति और चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई थी. इस दौरान ईचागढ़ और चौका थाना क्षेत्र से 5 ट्रैक्टर, 6 हाइवा और 85,000 सीएफटी से अधिक अवैध बालू जब्त किया गया था.
खनन विभाग सक्रिय, लेकिन पुलिस पर उठ रहे सवाल
खनन विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद इलाके में अवैध खनन का खेल जारी है. विभाग अवैध खनन पर रोक लगाने की कोशिश में जुटा है, लेकिन ईचागढ़ थाना पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं. आखिर क्यों बालू माफिया प्रशासन की नाक के नीचे अपना नेटवर्क चला रहे हैं? क्या पुलिस की मिलीभगत के बिना यह संभव है?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।