उदितवाणी, चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. जिला उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को कपाली थाना क्षेत्र के गौरी बालू घाट में खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चलाया.
अवैध खनन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई
पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में अवैध खनन और बालू के अवैध परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने घाट तक पहुंचने वाली दोनों कच्ची सड़कों पर लगभग 4 फीट गहरे ट्रेंच काट दिए.
अवैध परिवहन पर लगेगी रोक
इन ट्रेंच के कारण अब भारी वाहन इन सड़कों से होकर नदी घाट तक नहीं पहुंच सकेंगे, जिससे अवैध बालू खनन और परिवहन पर प्रभावी रोक लगेगी. प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अवैध खनन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।