उदितवाणी, कांड्रा: सरायकेला खरसावां जिला पुलिस ने ईचागढ़, खरसावां और कुचाई के दलभंगा ओपी क्षेत्र में करीब 33.20 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है. यह कार्रवाई जिले में एक साल के भीतर पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयासों से की गई है, जिसमें कुल 450 एकड़ भूमि पर हो रही अवैध अफीम की खेती को समाप्त किया गया. यह प्रयास एक कीर्तिमान स्थापित करने जैसा है.
समय पर कार्रवाई से बड़ा नुकसान
कुचाई थाना क्षेत्र के तहत, थाना प्रभारी और दलभंगा ओपी प्रभारी के नेतृत्व में सेरेंगदा गांव में करीब 15.20 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. इस तरह की कार्रवाई का उद्देश्य गांवों में नशे के व्यापार को समाप्त करना और ग्रामीणों को जागरूक करना है.
जागरूकता अभियान से मिली सफलता
ईचागढ़ थाना प्रभारी की अगुवाई में गुडमा गांव में करीब 1 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया. इसी तरह, चौका थाना अंतर्गत रंका गांव में 3 एकड़, खरसावां थाना क्षेत्र के वर्गीपुर, तेलयागोरा और वीरूजरा गांवों में ग्राम सभा की मदद से लगभग 12 एकड़ भूमि पर हो रही अवैध अफीम की खेती समाप्त की गई.
ग्रामीणों का समर्थन मिला
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों का असर ग्रामीणों पर पड़ा और उन्होंने भी इस मुहिम में सक्रिय रूप से भाग लिया. कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी के अंतर्गत अतरा गांव में ग्रामीणों ने ग्राम सभा के माध्यम से जंगल क्षेत्र में लगी 2 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट किया.
इसे लेकर पुलिस का संदेश
इस अभियान से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि पुलिस और समाज मिलकर ही नशे के व्यापार को समाप्त कर सकते हैं. पुलिस प्रशासन और समुदाय के सहयोग से जिले में नशे की समस्या को समाप्त करने का यह प्रयास बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।