उदित वाणी, सरायकेला: सरायकेला जिले में अवैध अफीम की खेती को समूल नष्ट करने की दिशा में जिला पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. पहले जागरूकता अभियान चलाने के बाद अब गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार को कुचाई पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही, पुलिस ड्रोन के जरिए अफीम की खेती को खोजकर नष्ट करने में जुटी है.
अफीम की खेती का विनष्टिकरण
रविवार को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर लगभग 10.5 एकड़ अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया. चौका थाना अंतर्गत ग्राम रंका और टुरू में लगभग 3.5 एकड़ तथा ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरडीह गांव में करीब 2 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया. इसके अलावा, खरसावां थानांतर्गत रायजामा गांव के चेतनपुरा टोला में ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा कर जंगल क्षेत्र में लगी लगभग 5 एकड़ अवैध अफीम को नष्ट किया गया है.
रिकॉर्ड कार्रवाई
सरायकेला-खरसावां जिले में फसलीय वर्ष 2024-2025 में अब तक सभी थाना क्षेत्रों में मिलाकर लगभग 214.16 एकड़ भूमि पर लगी अफीम की अवैध खेती का विनष्टिकरण किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में चार गुणा अधिक है.
जारी रहेगा अभियान
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि अवैध अफीम की खेती के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब ड्रोन के माध्यम से निगरानी बढ़ा दी है. ड्रोन से अवैध अफीम की खेती वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर विनष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफीम तस्करों से सावधान रहें और जागरूक होकर स्वतः अफीम की खेती को नष्ट करें, अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।