उदित वाणी, सरायकेला: आज, 13 जनवरी को अधीक्षक उत्पाद, सरायकेला के निर्देशानुसार राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरजमडीह के जंगल में चल रहे अवैध शराब अड्डे पर छापेमारी की गई. कार्रवाई के दौरान अड्डे को ध्वस्त कर दिया गया.
बड़ी मात्रा में सामग्री नष्ट और जब्त
घटनास्थल पर तैयार लगभग 700 किलो जावा महुआ को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. इसके साथ ही 20 लीटर तैयार चुलाई शराब को विधिवत रूप से जब्त किया गया.
संचालक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई
अवैध शराब अड्डा संचालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ की गई है. अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
प्रशासन की सख्ती
अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियां क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक संरचना को प्रभावित करती हैं. इसके मद्देनजर, ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।