उदित वाणी, सरायकेला: नगर भवन सरायकेला में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के सहयोग से जिलास्तरीय आरोग्य दूत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्घाटन उपायुक्त, सिविल सर्जन और अन्य प्रमुख अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया. कार्यक्रम में जिले के 9 प्रखंडों से प्रत्येक से 5 उत्कृष्ट विद्यालयों के 90 आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य विभाग के 8 NHM प्रखंडों के तहत प्रत्येक प्रखंड से 5 ‘साथिया’ (peer educators) को सम्मानित किया गया. इनका कार्य किशोरों को स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर शिक्षित करना है.
उपायुक्त का संबोधन
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा, “आप सभी देश की युवा पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं. समाज के किशोरों को स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बनाने में आपका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है.” उन्होंने किशोरों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की और स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, बाल विवाह, ड्रग्स एब्यूज आदि विषयों पर प्रकाश डाला. उन्होंने खासतौर पर किशोरावस्था (10 से 19 वर्ष) में पोषण और मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत को रेखांकित किया.
क्विज प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण
समारोह में किशोरों और किशोरियों के बीच एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया. इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने ‘साथिया’ कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी साझा की और डेटा प्रस्तुत किया. यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग और सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के सहयोग से पूरे झारखंड में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।