उदित वाणी, चांडिल: श्रीराम सनातन समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी चांडिल में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा सह बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में चांडिल अनुमंडल सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों रामभक्तों के जुटने की संभावना है.
विशेष झांकियां और भव्य आकर्षण
रामनवमी शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण आंध्र प्रदेश से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली भव्य झांकियां होंगी, जिसमें कलाकार विभिन्न देवी-देवताओं की वेशभूषा में नृत्य व प्रदर्शन करेंगे. शोभायात्रा में 14 फीट ऊंची प्रभु श्रीराम की तस्वीर, 11 फीट की भारत माता की भव्य प्रतिमा, पारंपरिक वेशभूषा में भक्तों का समूह और डीजे धुनों पर शंखनाद जैसे आयोजन भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देंगे.
यात्रा की रूपरेखा और सुरक्षा प्रबंध
शोभायात्रा का शुभारंभ 6 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे चांडिल स्टेशन के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में अतिथि सम्मान समारोह से होगा. इसके उपरांत तीन बजे यह यात्रा प्रारंभ होकर सिंहभूम कॉलेज चांडिल के निकट स्थित बड़े हनुमान मंदिर तक पहुंचेगी, जहां हनुमान चालीसा पाठ और भारत माता की आरती के साथ समापन होगा.
यात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु कुल 300 स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है, जो स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेंगे.
2016 से जारी भव्य आयोजन
यह शोभायात्रा वर्ष 2016 से हर साल आयोजित की जाती रही है और इस बार भी श्रीराम सनातन समिति इसे सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई है. समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने सभी सनातन धर्मावलंबियों से अनुरोध किया है कि वे इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर भव्य शोभायात्रा को सफल बनाएं.
प्रेस वार्ता में समिति के पदाधिकारी रहे मौजूद
शोभायात्रा की रूपरेखा को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के महामंत्री विमलेश मंडल, महासचिव नवीन महंती, सचिव छोटू प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष सूरज मिश्रा सहित सजल कर्मकार, राहूल नाग, सुदीप्त पॉल, शशि मिश्रा, जगदीश पोद्दार, उदित गुप्ता, प्रवीर सिंह, मिथुन रूहीदास और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।