उदित वाणी, सरायकेला: झारखंड राज्य खनिज विकास निगम द्वारा संचालित ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोरो जारगोड़ीह बालू घाट का उद्घाटन बालू प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश ने किया. यह उद्घाटन बालू की वैध उपलब्धता सुनिश्चित करने और अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से किया गया.
वैध बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में कदम
इस अवसर पर डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि बालू की वैध आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए अब से अनिल खिरवाल द्वारा इस घाट का संचालन किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि आम जनता को आसानी से बालू उपलब्ध हो सके और बालू की कालाबाजारी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके.
स्थानीय निवासियों से अपील
उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे केवल अधिकृत घाटों से ही बालू खरीदें. इससे न केवल वैध खनन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अवैध खनन की समस्या पर भी काबू पाया जा सकेगा.
पहला बालू घाट उद्घाटित
यह सरायकेला खरसावां जिले का पहला बालू घाट है, जिसका आज उद्घाटन किया गया है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य, पंचायत के मुखिया, स्थानीय समाजसेवी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।