उदितवाणी, कांड्रा: ज्यूडिशियल अकैडमी, रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में सरायकेला सिविल कोर्ट के लोक अदालत हॉल में ई-कोर्ट से संबंधित अधिवक्ताओं और अधिवक्ता क्लर्कों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 50 से अधिक अधिवक्ताओं और क्लर्कों ने भाग लिया.
ई-कोर्ट सेवाओं की विस्तृत जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान ई-पेमेंट, मोबाइल ऐप, ई-फाइलिंग, ई-कोर्ट वेबसाइट पर नेविगेशन और ई-कोर्ट परियोजना के तीनों चरणों की विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान एक उदाहरण के रूप में ₹1000 की ऑनलाइन कोर्ट फीस जमा करने की प्रक्रिया को भी प्रदर्शित किया गया.
मास्टर ट्रेनर्स ने साझा की विशेषज्ञता
इस कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर देवाशीष ज्योतिषी (सचिव, जिला बार एसोसिएशन) और डीएससी पवन सिन्हा रहे. उन्होंने विभिन्न सत्रों में अधिवक्ताओं को डिजिटल न्याय प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया और ई-कोर्ट की कार्यप्रणाली को सरल रूप में समझाया.
डिजिटल न्याय की ओर महत्वपूर्ण कदम
यह प्रशिक्षण अधिवक्ताओं के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ, क्योंकि इससे वे न्याय प्रणाली की डिजिटल प्रक्रियाओं को प्रभावी ढंग से समझ पाए. ई-कोर्ट प्रणाली से न्याय प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, तेज और सुगम हो सकेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।