उदित वाणी, सरायकेला: झालसा रांची के निर्देशानुसार शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय, सरायकेला और अनुमंडलीय न्यायालय, चांडिल में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस अदालत में मैट्रिमोनियल और एनआई एक्ट से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया.
25 मामलों का निपटारा, लाखों की राशि का निस्तारण
इस विशेष लोक अदालत में फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश बीरेश कुमार के न्यायालय से 21 मैट्रिमोनियल मामलों का निपटारा किया गया. इसके अलावा, 4 एनआई एक्ट के मामलों का भी समाधान किया गया, जिसमें लगभग ₹2,46,000 की राशि का निस्तारण हुआ. कुल मिलाकर, 25 मामलों को इस अदालत के माध्यम से सुलझाया गया.
लोक अदालत का पूर्व सत्र और समापन
इस विशेष लोक अदालत के लिए प्री-सीटिंग सत्र 17 फरवरी से 21 फरवरी तक चला, जिसका समापन शनिवार को लोक अदालत के सफल आयोजन के साथ हुआ.
पारिवारिक विवादों के समाधान में लोक अदालत की अहम भूमिका
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह ने कहा कि पारिवारिक विवादों के समाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अहम भूमिका रही है. लोक अदालत एक प्रभावी माध्यम है, जो दोनों पक्षों को त्वरित और न्यायसंगत समाधान प्रदान करता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।