उदित वाणी, जमशेदपुर: सरायकेला समाहरणालय के सभागार में जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कुचाई, चांडील और नीमडीह प्रखंड के पीभीटीजी (प्रेरित भट्टी जनजातीय गाँव) क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई.
पीभीटीजी गांवों में योजनाओं का क्रियान्वयन
उपायुक्त ने पीभीटीजी समुदाय के विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डोर-टू-डोर सर्वे करें और विशेष शिविरों का आयोजन करें ताकि गांवों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा सके. उन्होंने विशेष रूप से राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आवास, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता, मुख्यमंत्री योजना, और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत गांवों को शत-प्रतिशत कवर करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार की दिशा में कदम
बैठक में उपायुक्त ने महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं के आयोजन की आवश्यकता जताई. इसके साथ ही उन्होंने सरकारी योजनाओं के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
आधुनिक बुनियादी सुविधाओं का विस्तार
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री झारखंड उज्जवल योजना के तहत शत-प्रतिशत घरों में बिजली कनेक्शन और जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन की सुविधा प्रदान की जाए. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि शेष बचे पीभीटीजी गांवों में इन योजनाओं का विस्तार किया जाए.
केंद्रित दृष्टिकोण से कार्य योजना
बैठक के समापन में उपायुक्त ने कहा कि सेचुरेशन मोड में अभियान चलाकर विशेष शिविरों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से छूटे हुए लोगों को लाभ पहुंचाया जाए. इसके अलावा, विभिन्न विकास योजनाओं के निर्माण में सुधारात्मक प्रगति लाने की आवश्यकता है.
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष कुमार अग्रवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी भी शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।