उदित वाणी, सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) कमिटी की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से सीएसआर के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई और अगले वित्तीय वर्ष में फंड उपयोग की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई. जिन प्रतिनिधियों के पास अद्यतन रिपोर्ट नहीं थी, उन्हें आगामी बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.
रोजगार सृजन और युवाओं को प्रोत्साहन पर ज़ोर
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में रोजगार सृजन की अपार संभावनाएँ हैं और यहाँ के युवाओं को बेहतर एक्सपोजर प्राप्त है. ज़रूरत है उन्हें सही प्लेटफॉर्म देने और प्रोत्साहित करने की. उन्होंने सीएसआर राशि के प्रभावी उपयोग हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, खेल और रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया.
पारदर्शिता और समन्वय पर विशेष ध्यान
उपायुक्त ने ज़ोर देकर कहा कि सीएसआर फंड का उद्देश्य विभिन्न समुदायों के लिए सुविधाओं को सुदृढ़ करना है, इसलिए इसके उपयोग में पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने संबंधित कंपनियों एवं अधिकारियों से आह्वान किया कि वे फंड के उपयोग में जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि इसे और प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके.
बैठक में प्रमुख अधिकारियों की सहभागिता
बैठक में उप विकास आयुक्त -सह- परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, निदेशक डीआरडीए -सह- जिला योजना पदाधिकारी डॉ. अजय तिर्की, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सहित विभिन्न कंपनियों के सीएसआर हेड, मैनेजर और अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।