उदित वाणी, आदित्यपुर: कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबूज कुमार ने सरायकेला-खरसावाँ जिले में कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं सभी प्रखंड/नगर क्षेत्रों में पार्टी की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखंडवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. यह निर्णय जिला कांग्रेस कमिटी की अनुशंसा एवं सुझाव पर लिया गया है.
नवनियुक्त पर्यवेक्षकों की सूची
इस क्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष देबू चटर्जी को खरसावाँ तथा प्रदेश सचिव सुरेश धारी राम को आदित्यपुर नगर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. अन्य नवनियुक्त पर्यवेक्षकों में शामिल हैं:
• कैलाश महतो – कुचाई
• डोमन महतो – सरायकेला ग्रामीण
• जमील अशरफ बबन – गम्हरिया
• छोटराय किस्कू – राजनगर
• मथुरा प्रसाद महतो – नीमडीह
• रामाशंकर पाँडेय – कुकड़ू
• खिरोद सरदार – चांडिल
• राधाकृष्ण जायसवाल – ईचागढ़
• रविन्द्र मंडल – सरायकेला नगर
• तसलीमा मल्लिक – कपाली
पर्यवेक्षकों को दिए गए निर्देश
श्री कुमार ने बताया कि सभी नवनियुक्त पर्यवेक्षकों को अविलंब अपने प्रभार वाले क्षेत्र का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है. आगामी 13 अप्रैल को प्रदेश प्रभारी राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सभी प्रखंड पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव और निर्देश दिए जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।