उदित वाणी, कांड्रा: सोमवार सुबह लगभग छह बजे हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग, एनएच 220 पर स्थित मुरुमडीह पुल के पास राजनगर थाना क्षेत्र में एक दुखद दुर्घटना घटी. दो ट्रेलर एक ही दिशा में जा रहे थे, तभी पीछे आ रहे ट्रेलर ने आगे जा रहे ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बिहार के नवादा जिले के नगड़ी रजौली निवासी ट्रेलर चालक छोटूलाल प्रसाद (35) की मौत हो गई, जबकि गया जिले के नीमचौक बाथनी निवासी खलासी पिंटू कुमार (32) घायल हो गए.
दुर्घटना का कारण और प्रभाव
जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रेलर बड़बील की ओर जा रहे थे. पीछे से आ रहे ट्रेलर (बीआर 2 जीए 9889) ने आगे जा रहे ट्रेलर (जेएच 05 डीएल 4978) को पिछली ओर जोरदार टक्कर मारी. इस टक्कर के परिणामस्वरूप आगे वाली ट्रेलर मुरुमडीह पुल के नीचे गिर गई. वहीं, पीछे से आ रहे ट्रेलर का अगला हिस्सा, जिसमें चालक और खलासी बैठे थे, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
घायल चालक और खलासी की स्थिति
दुर्घटना के बाद, दोनों चालक और खलासी केबिन में फंसे हुए थे. राजनगर पुलिस ने कठिनाई के बावजूद दोनों को केबिन से बाहर निकाला. दोनों को तुरंत राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि खलासी को हल्की चोटें आईं. घटनास्थल पर पुल के नीचे गिरे ट्रेलर का चालक बाल-बाल बच गया और उसे भी हल्की चोटें आईं. दुर्घटना के बाद, लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम रही. राजनगर पुलिस ने तत्परता से स्थिति को संभाला और मार्ग को पुनः सुचारू रूप से चालू किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।