उदितवाणी, कांड्रा : खरसावां के सक्रिय कांग्रेसी नेता छोटराय किस्कू को दक्षिण पूर्व रेलवे ज़ोन की डीआरयूसीसी (डिविज़नल रेलवे यूज़र्स कंसल्टेटिव कमेटी) का सदस्य मनोनीत किया गया है. यह मनोनयन खूंटी लोकसभा के सांसद कालीचरण मुंडा द्वारा किया गया है.
रेलवे क्षेत्र में जनता की आवाज बनेंगे किस्कू
छोटराय किस्कू लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं और संगठन में अपनी ईमानदारी व प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं. सांसद कालीचरण मुंडा ने उन्हें रेलवे से जुड़ी जनसमस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए यह नई जिम्मेदारी सौंपी है.
डीआरएम कार्यालय को मिली जानकारी
मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय को औपचारिक रूप से इस मनोनयन की सूचना दी गई. इसके साथ ही स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने किस्कू का जोरदार स्वागत किया.
समर्थकों में दिखा उत्साह
मनोनयन की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. स्वागत करने वालों में कांग्रेस जिला महासचिव मोसाहिद खान, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, मोहम्मद भुट्टो समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता शामिल रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।