उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशानुसार Special Rapporteur सुचित्रा सिन्हा द्वारा सराइकेला के नीमडीह प्रखंड और जमशेदपुर में जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की गई.
जांच के दौरान मिली अनियमितताएं
जांच के दौरान कई जन वितरण प्रणाली की दुकानें बंद पाई गई. इन दुकानों के मालिकों को दूरभाष द्वारा सूचित करने के बावजूद भी वे उपस्थित नहीं हुए. जांच में यह भी पाया गया कि कुछ दुकानों में राशन को वजन करने के लिए बटखरा रखा हुआ था, जो कि वर्जित है.
कार्डधारियों की शिकायतें
कुछ कार्डधारियों ने बताया कि उनके अंगूठे का छाप बायोमेट्रिक पर 15 दिन पहले ही ले लिया जाता है और उन्हें राशन भी नहीं दिया जाता है. कुछ कार्डधारियों ने यह भी बताया कि डीलर दुकान ही नहीं खोलते हैं और महीने में एक या दो दिन ही खोलते हैं और राशन वितरण करते हैं.
जांच के दौरान इन दुकानों में पाई गई अनियमितता
1. Maa Mansa Mahila Samiti PDS Centre, Adardih
2. Chandra Mohan Gorai PDS Centre, Adardih
3. Om Prakash Sharma PDS Centre,Sonari
4. Amresh Kumar PDS Centre, Sakchi
5. Anand Deo Rajak PDS Centre,Sonari
6. Anita Devi PDS Centre, Sonari
7. Ajay Kumar PDS Center, Jugsalai
8. Anil Kumar Chaudhary PDS Centre, Jugsalai
9. Binod Kumar Jha PDS Centre, Jugsali
10. Lal Sardar PDS Centre, Jugsalai
इन सभी PDS centre का दौरा करने पर पाया की इन सभी दुकानों राशन को वजन करने के लिए बटखरा रखा हुआ है और कुछ दुकानों में दो-दो डिजिटल मशीने वजन करने के लिय रखी गई है जो की इनका रखन वर्जित है. इन सभी दुकानों का भौतिक सत्यापन करने पर गोडाउन स्टॉक और स्टॉक रजिस्टर में मिलन करने पर दोनों में काफी अंतर पाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।