उदित वाणी, कांड्रा: शुक्रवार को सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड स्थित मुरुमडीह गांव में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने ग्रामीणों की मांग पर एक भव्य शिव मंदिर के निर्माण हेतु आधारशिला रखी. यह कार्यक्रम गांव के तालाब के किनारे आयोजित किया गया.
राधा-कृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
मुरुमडीह गांव में राधा-कृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस मौके पर 11 छोटी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जो बहुत ही आकर्षक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही. इसके बाद कलश स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई.
तालाब के किनारे शिव मंदिर की मांग
प्राण प्रतिष्ठा के बाद, चम्पई सोरेन ने ग्रामीणों के साथ भोग प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद, महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री से तालाब के पास शिव मंदिर बनाने की मांग की. यह मांग ग्रामीणों के बीच काफी समय से थी. चम्पई सोरेन ने महिलाओं और ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस स्थान पर भव्य शिव मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
महिलाओं का उत्साह और आभार
इस अवसर पर विशेषकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखा गया. उन्होंने चम्पई सोरेन का आभार प्रकट किया और कहा कि यह कदम गांव के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।