उदित वाणी, सरायकेला: सरायकेला के दावना गांव में आयोजित बुरु पता मेला में मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा माझी, पूर्व प्रत्याशी झामुमो गणेश महाली, पूर्व केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, लालू हांसदा, डाब्बा सोरेन, बिशु हेंब्रम सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए.
इससे पहले, सभी अतिथि राजनगर प्रखंड कार्यालय में एकत्रित हुए. वहां से वे सिद्धू-कान्हू चौक पहुंचे और वीर शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर
प्रखंड कार्यालय में मंत्री रामदास सोरेन ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनके हाथों में राज्य की शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी है और वे इसे सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही राज्य में बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की जाएगी, जिससे शिक्षा प्रणाली को मजबूती मिलेगी.
झामुमो महाअधिवेशन 2025 की तैयारी
उन्होंने झामुमो की संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि हर तीन साल में झामुमो का महाअधिवेशन होता है, जिसमें पंचायत स्तर से लेकर केंद्र समिति तक का गठन किया जाता है. 2025 के महाअधिवेशन की तैयारियां जोरों पर हैं और संगठन को और मजबूत किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर प्रखंड और जिला कमेटी का गठन किया जाता है, जिसके बाद केंद्र समिति बनाई जाती है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि झामुमो आने वाले चुनावों में पूरी मजबूती से उतरेगा और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।