उदितवाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित अमलगम स्टील पावर लिमिटेड में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर ब्रह्मानंद हॉस्पिटल और रेड क्रॉस सोसाइटी, जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित किया गया.
उद्घाटन समारोह में अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम का उद्घाटन सीईओ के. गोपाल, प्लांट हेड आशीष धारी, कॉर्पोरेट अफेयर्स हेड बसंत कुमार, एडमिन हेड तेजपाल सिंह और एचआर सीनियर जीएम आर. एन. प्रसाद ने किया. इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों को समाजसेवा की इस पहल में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया.
कर्मचारियों का उत्साह, 116 यूनिट रक्तदान
कंपनी के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. कुल 116 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जो जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने में सहायक होगा.
रक्तदान—मानवता की सच्ची सेवा
अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा कि यह रक्तदान शिविर उनकी सामाजिक जिम्मेदारी का एक हिस्सा है. कंपनी भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करती रहेगी ताकि समाज में सहयोग और सहायता की भावना बनी रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।