उदित वाणी, चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. जिला भर में अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बुधवार को उदित वाणी के संवाददाता को डिजिटल फॉर्मेट में खबर मिली कि चांडिल प्रखंड के आसनबानी पंचायत स्थित एदेलबेड़ा में बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर खनन किया जा रहा है. यह खबर प्रमुखता से उदित वाणी के पोर्टल और अखबार में प्रकाशित की गई.
छापेमारी अभियान का परिणाम
इस खबर के आधार पर गुरुवार को जिला खनन निरीक्षक समीर ओझा के नेतृत्व में खनन विभाग ने चांडिल प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान एदेलबेड़ा स्थित अवैध खनन स्थल से करीब 700 सीएफटी पत्थर जब्त किए गए. विभाग ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. छापेमारी के परिणामस्वरूप खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और इस पर जिले भर में चर्चा जोरों पर रही.
खनन माफियाओं में मची हलचल
गुरुवार को दिन भर चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर छापेमारी की चर्चा होती रही. यह कार्रवाई खनन माफियाओं के बीच हड़कंप का कारण बन गई है. खनन विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान ने यह साफ कर दिया है कि अवैध खनन के खिलाफ जिले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।