उदित वाणी, झारखंड: सरायकेला नगर क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित रहने के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को महिला मोर्चा की ओर से उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर अविलंब समाधान की मांग की गई.
ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा के राजा सिंहदेव और सनद आचार्य ने नेतृत्व किया. उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो चुकी है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल स्वच्छता विभाग, बिजली विभाग और नगर पंचायत के बीच समन्वय की कमी के कारण जलापूर्ति बहाल नहीं हो पा रही है.
महिला मोर्चा की अध्यक्ष पिंकी मोदक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर की स्थिति गांव से भी बदतर हो गई है. पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा से लोग वंचित हैं. बिजली की अनियमितता के कारण नदी से जल संचयन संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में प्रशासन से ‘जुस्को’ कनेक्शन का उपयोग शुरू करने की मांग की गई है ताकि वैकल्पिक व्यवस्था हो सके.
महिला नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगी. भाजपा महिला मोर्चा ने प्रशासन से अपील की है कि जनता को राहत देने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।