उदित वाणी, खूंटी: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शुक्रवार शाम अचानक खूंटी के एक ढाबे पर पहुंचीं. वह यहां करीब आधे घंटे तक रुकीं. फैंस से मिलने के बाद वह राउरकेला के लिए निकल गईं. जानकारी के अनुसार, सारा रांची एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से राउरकेला जा रही थीं.
शूटिंग के लिए यात्रा
सारा अली खान रांची एयरपोर्ट से फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में राउरकेला जा रही थीं. रास्ते में रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर स्थित एक ढाबे में उन्होंने लंच करने के लिए रुकने का निर्णय लिया. उन्होंने यहां आधे घंटे बिताए और फिर सिमडेगा के रास्ते राउरकेला के लिए रवाना हो गईं. उनके साथ एक मैनेजर और बॉडीगार्ड भी मौजूद थे.
पहचान का उत्साह
जब सारा अली खान और उनके साथी ढाबे पर पहुंचे, तो वहां किसी को यह एहसास नहीं हुआ कि वह एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. लोगों को लगा कि शायद कोई अफसर बॉडीगार्ड के साथ आया है. सारा ने ढाबे के वेटर से खाना गर्म करने को कहा और साथ में लाई मक्के की रोटी और सरसों का साग गर्म कराया. उन्होंने सलाद और पापड़ ऑर्डर किया, साथ ही अपने बॉडीगार्ड और मैनेजर के लिए फल, पानी और कॉफी का भी ऑर्डर दिया.
सेल्फी का अनुभव
तभी अचानक लोगों को पता चला कि यह कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि सैफ अली खान की पुत्री सारा अली खान हैं. जैसे ही यह बात फैली, लोग उनसे मिलने के लिए इकट्ठा होने लगे. सारा ने सभी के साथ सेल्फी ली और खूंटीवासियों का धन्यवाद किया. ढाबे के संचालक विमल जायसवाल ने बताया कि सारा करीब आधे घंटे तक होटल में रहीं और अपने साथ लाए खाने को गर्म करके खाया. उन्होंने एक्स्ट्रा ऑर्डर नहीं किया.
वापसी की संभावना
होटल संचालक ने जब सारा को पहचाना, तो उन्होंने उनसे बातचीत की. सारा ने कहा कि सिमडेगा से आगे उनकी एक फिल्म का सेट लगा है, जहां उनका शनिवार को शूटिंग है. उन्होंने यह भी कहा कि शूटिंग के बाद वह दोबारा इस होटल में आएंगी और यहां का खाना जरूर खाएंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।