उदित वाणी, देवघर: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान रविवार को बसंत पंचमी से पहले बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए देवघर पहुँचीं. सुरक्षा घेरे के बीच उन्हें मंदिर के मंझलाखंड में ले जाया गया, जहाँ उनके साथ देवघर के उपायुक्त (DC) विशाल सागर भी मौजूद थे.
विशेष संकल्प के साथ की पूजा-अर्चना
मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने वैदिक विधि-विधान से सारा अली खान को संकल्प कराया. इसके बाद उन्हें गर्भगृह में प्रवेश दिलाया गया, जहाँ उन्होंने बाबा भोलेनाथ का पूजन-अभिषेक किया.
बसंत पंचमी की भीड़ में विशेष प्रबंध
बसंत पंचमी के अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी. लेकिन, प्रशासन ने अभिनेत्री के लिए गर्भगृह को विशेष रूप से खाली कराया, ताकि वे निर्विघ्न पूजा कर सकें.
भोलेनाथ के प्रति सारा अली खान की आस्था
मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं के अनुसार, सारा अली खान ने कहा कि बाबा भोलेनाथ के प्रति उनकी असीम श्रद्धा है. इसी आध्यात्मिक आस्था के चलते वे देवघर के पावन धाम में पूजा-अर्चना करने पहुँची थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।