उदित वाणी, राँची: झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने संथाल परगना के यात्रियों की ओर से सांसद निशिकांत दुबे को पत्र भेजा है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी उन्होंने क्षेत्रीय भावना को उजागर करते हुए 13427/13428 साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस के भागलपुर तक विस्तार के प्रस्ताव का विरोध किया है.
वर्षों की प्रतीक्षा के बाद मिली सुविधा पर संकट?
एसोसिएशन ने अपने पत्र में बताया कि संथाल परगना के लोग वर्षों से हावड़ा के लिए सीधी ट्रेन की मांग कर रहे थे. अब जब यह ट्रेन सेवा नियमित रूप से चल रही है और यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में इसका भागलपुर तक विस्तार करने का प्रस्ताव यात्रियों की सुविधा को प्रभावित करेगा.
क्या भागलपुर को मिलेगी सुविधा और संथाल को असुविधा?
संघ की ओर से कहा गया कि यह विस्तार भले ही भागलपुर के यात्रियों के लिए लाभकारी हो, लेकिन संथाल परगना के यात्रियों की अस्मिता और सुविधा की कीमत पर नहीं. उन्होंने आग्रह किया कि माननीय सांसद इस विषय को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष रखें और यह सुनिश्चित करें कि संथाल परगना के यात्रियों के हितों की अनदेखी न हो.
नई ट्रेन का प्रस्ताव, समाधान की राह?
रेल यूजर्स एसोसिएशन ने हावड़ा के लिए एक अलग इंटरसिटी ट्रेन शुरू करने की मांग भी रखी है. उनका कहना है कि इससे न केवल संथाल परगना को सीधी और निर्बाध रेल सेवा मिलेगी, बल्कि यह निर्णय क्षेत्रीय विकास में भी सहायक सिद्ध होगा.
स्थानीय समर्थन और उभरता जनमत
एसोसिएशन की इस पहल को स्थानीय लोगों का व्यापक समर्थन मिला है. सोशल मीडिया और जन चर्चाओं में लोग इस मुद्दे पर मुखर हो रहे हैं. क्षेत्रवासियों का कहना है कि विकास का रास्ता सहभागिता से होकर गुजरता है, न कि सुविधाओं की कटौती से.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।