उदित वाणी, जमशेदपुर: बजाज फिनसर्व के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के नये अध्यक्ष होंगे. बजाज, निवर्तमान अध्यक्ष टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन की जगह लेंगे.
हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और सीईओ पवन मुंजाल को प्रेसीडेन्ट डेजिग्नेट और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष आर दिनेश को सीआईआई का उपाध्यक्ष चुना गया है.
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के छात्र रहे हैं संजीव बजाज
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के बोर्ड के सदस्य संजीव बजाज कई वर्षों से राज्य, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सीआईआई के साथ जुड़े हुए हैं. हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और सीईओ पवन मुंजाल लगभग 30 वर्षों से सीआईआई के साथ जुड़े हुए हैं और 1996-97 के दौरान सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष थे.
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष आर दिनेश दो दशक से अधिक समय से सीआईआई से जुड़े हुए हैं. दिनेश एक वाणिज्य स्नातक हैं और भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान और लागत और कार्य लेखाकार संस्थान के एक सहयोगी सदस्य हैं.
पिछले साल अध्यक्ष बने थे नरेन्द्रन
टाटा स्टील लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने 2021-22 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष के रूप में पिछले साल कार्यभार पदभार संभाला था. नरेंद्रन, 2016-17 के दौरान सीआईआई पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष थे और सीआईआई झारखंड के अध्यक्ष होने के अलावा, उन्होंने नेतृत्व और मानव संसाधन पर उद्योग निकाय की राष्ट्रीय समितियों का नेतृत्व किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।