उदित वाणी, झारखंड: आगामी ईद-उल-फितर (ईद) और रामनवमी के मद्देनजर जिले में सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त हेमंत सती और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने दोनों त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जबकि ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की सहायता से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, अफवाहों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने नागरिकों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने का आग्रह किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने विश्वास जताया कि दोनों त्योहार शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न होंगे।
Related
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।