उदित वाणी, जमशेदपुर: आर.वी.एस. अकादमी, डिमना रोड, मानगो ने अपनी शैक्षिक यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए अपने परिसर में अत्याधुनिक भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. इस समारोह में स्कूल के चेयरमैन श्री बिन्दा सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती वीशा मोहिंद्रा, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता तिवारी, शिक्षकगण और उत्साही छात्रों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बनाया.
नई भाषा प्रयोगशाला की विशेषताएँ
यह उन्नत भाषा प्रयोगशाला, जो सनाकों द्वारा विकसित अत्याधुनिक सॉफ़्टवेयर से सुसज्जित है, स्कूल में भाषा शिक्षा के तरीके को एक नया आयाम देने वाली है. यहां अंग्रेजी, जर्मन, फ्रेंच, संस्कृत और अन्य भाषाओं की शिक्षा दी जाएगी, जिससे छात्र वैश्विक मंच पर अपनी भाषाई दक्षता का विस्तार कर सकेंगे.
समारोह में प्रेरणादायक वक्तव्य
उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में, स्कूल के चेयरमैन श्री बिन्दा सिंह ने कहा, “इस प्रयोगशाला की स्थापना हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि हम अपने छात्रों को शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास के लिए सर्वोत्तम उपकरण प्रदान करें. आज की वैश्विक दुनिया में भाषा संचार के सबसे महत्वपूर्ण सेतु के रूप में उभर रही है, और यह प्रयोगशाला हमारे छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों के बीच प्रभावी संवाद करने में सक्षम बनाएगी.”
प्रधानाचार्या श्रीमती वीशा मोहिंद्रा ने कहा, “यह प्रयोगशाला न केवल भाषाई कौशल को मजबूत करेगी, बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास भी उत्पन्न करेगी, ताकि वे अपनी बात को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकें. सनाकों जैसी तकनीकी समाधान के साथ, हम छात्रों को उच्चतम स्तर की भाषा शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”
इंटरैक्टिव लर्निंग और नए दृष्टिकोण
इस प्रयोगशाला में इंटरैक्टिव लर्निंग मॉड्यूल, ऑडियो-विजुअल सहायता और वास्तविक समय में भाषा अभ्यास की सुविधाएँ उपलब्ध हैं. इसके माध्यम से छात्र अपनी शब्दावली, उच्चारण और समझने की क्षमता में सुधार कर सकेंगे. इस प्रयोगशाला में संस्कृत जैसी पारंपरिक भाषाओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का समावेश भी किया गया है, जो स्कूल के पारंपरिक और आधुनिक दृष्टिकोण को दर्शाता है.
समापन और भविष्य के प्रयास
कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में भाषा प्रयोगशाला की सुविधाओं का अनुभव करने के साथ हुआ. स्कूल प्रबंधन ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और यह आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी उत्कृष्ट शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नवीनतम उपकरणों और तरीकों में निवेश करते रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।