उदित वाणी, झारखंड: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 नई सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की गई है। यह अनुशंसा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची के सांसद संजय सेठ द्वारा की गई है। प्रस्तावित सड़कों के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे, जिससे इन ग्रामीण इलाकों को बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा।
सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि “देश की हर ग्रामीण बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ने के अभियान में रांची को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।” उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि इन सड़कों के निर्माण से विशेष रूप से बरसात के मौसम में आवागमन में सुधार होगा और ग्रामीणों को अस्पताल, विद्यालय एवं अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने में आसानी होगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य देश के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत सड़क नेटवर्क से जोड़ना है, जिससे समावेशी विकास को बल मिल सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।