उदित वाणी, हजारीबाग: हजारीबाग जिले के सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) की न्यू बिरसा परियोजना में हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया है. अपराधियों ने परियोजना स्थल पर काम कर रहे कर्मियों के बीच भय का माहौल बनाने के लिए कई राउंड फायरिंग की. इस गोलीबारी में सीसीएल का एक कर्मी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पेलोडर मशीन को आग लगाई
अपराधियों ने केवल गोलीबारी तक ही सीमित नहीं रहकर एक पेलोडर मशीन को भी आग लगा दी. इसके अलावा दो अन्य पेलोडर मशीनों और तीन हाईवा गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद से सीसीएल की उरीमारी, बिरसा और न्यू बिरसा परियोजना में कामकाज ठप हो गया है, और कोयला लोडिंग भी पूरी तरह से बंद हो चुकी है.
पुलिस कार्रवाई और छापेमारी
पुलिस ने घटना के बाद अपराधियों की पहचान करने के लिए पूरे इलाके में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. अब तक दस लोगों को हिरासत में लिया गया है और अपराधियों की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस वारदात को रंगदारी की मांग को लेकर अंजाम दिया गया है.
गिरिडीह में भी रंगदारी का हमला
इसी तरह की एक अन्य घटना गिरिडीह जिले के गांवा प्रखंड में भी घटी, जहां अपराधियों ने छोटनर नदी पर पुल निर्माण साइट पर काम कर रहे मुंशी और मजदूरों के साथ मारपीट की. इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया है कि अपराधियों ने मजदूरों से कहा कि ठेकेदार से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी, लेकिन ठेकेदार ने यह राशि नहीं दी, जिसके कारण अपराधियों ने हमला किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।