उदित वाणी, गुमला: गुमला-रांची मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा एनएच-43 पर हवाई अड्डा पतराटोली के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन सड़क पर पलट गई.
मारे गए लोग लौट रहे थे एंगेजमेंट समारोह से
पिकअप वैन में सवार सभी लोग एक एंगेजमेंट कार्यक्रम से लौट रहे थे. मृतकों की पहचान गुमला सदर प्रखंड के झरगांव निवासी जगमोहन गोप और लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवा डीह गांव के 53 वर्षीय लालवीर यादव के रूप में की गई है.
पांच की हालत गंभीर, रिम्स रांची रेफर
घायलों की संख्या एक दर्जन से अधिक बताई जा रही है. इनमें से पांच की हालत अत्यंत गंभीर है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है. अन्य घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.
स्थानीय लोग बोले: बार-बार हो रहे हादसे, प्रशासन सख्त कदम उठाए
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे आम हो गए हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और ट्रकों की गति पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।