खूंटी: खूंटी राइफल शूटिंग क्लब में चार दिवसीय राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में खूंटी, लोहरदगा, चतरा, धनबाद, रांची समेत अन्य जिलों के सैंकड़ों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन 27 से अधिक खिलाड़ियों ने निशाना साधा और अपने कौशल का प्रदर्शन किया. राइफल शूटिंग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने बताया कि इस खेल के माध्यम से राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के मुकाबलों में भाग लिया जा सकता है. खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलंपिक जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में देश के लिए मेडल जीतना उनका मुख्य लक्ष्य है.
राइफल शूटिंग से मानसिक और शारीरिक विकास
खिलाड़ियों का कहना है कि हॉकी, क्रिकेट और फुटबॉल से अलग राइफल शूटिंग में मानसिक और शारीरिक क्षमताओं का बेहतर विकास होता है. इस खेल में अनुशासन और मेडिटेशन की आवश्यकता होती है, जो खिलाड़ियों को मन की शांति और लक्ष्य के प्रति जुनून प्रदान करता है.
खूंटी में शूटिंग प्रतियोगिता का महत्व
खूंटी राइफल शूटिंग क्लब के सचिव और कोच अनुज कुमार ने कहा कि खूंटी जैसे छोटे जिले में इस तरह की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एक बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों से बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि विद्यार्थियों का खेलों में रुचि बढ़ रही है, और यह भविष्य में देश के बेहतर खेल भविष्य का संकेत है.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रशिक्षक और खिलाड़ी
इस प्रतियोगिता में खूंटी राइफल शूटिंग क्लब के सचिव और कोच अनुज कुमार, चतरा के कोच सचिन कुमार, और कई अन्य जिलों के खिलाड़ी शामिल हैं. खूंटी राइफल क्लब ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।