उदित वाणी, रांची: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज बीआईटी मेसरा में आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच चुकी हैं. यह समारोह 15 फरवरी को बीआईटी मेसरा के 70 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया गया है. राष्ट्रपति ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग लिया.
LIVE: President Droupadi Murmu addresses the platinum jubilee celebration of the BIT Mesra at Ranchi https://t.co/ahRDMksSK7
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 15, 2025
राष्ट्रपति का स्वागत और प्रदर्शनियों का अवलोकन
राष्ट्रपति के बीआईटी मेसरा परिसर में पहुंचते ही उनका जोरों-शोरों से स्वागत किया गया. इसके बाद, राष्ट्रपति ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान, विद्यार्थियों ने अपनी परियोजनाओं और नवाचारों का प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति का यह दौरा लगभग एक घंटे तक चला, जिसमें उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से संवाद भी किया.
कार्यक्रम का आयोजन और विशेष अतिथि
इस विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार भी उपस्थित रहे. समारोह की शुरुआत 11 बजे से बीआईटी कैंपस के जीपी बिड़ला ऑडिटोरियम में हुई थी. कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने अपने संबोधन के दौरान बीआईटी मेसरा की उपलब्धियों और योगदान की सराहना की.
राष्ट्रपति का आगाज और अगला कार्यक्रम
बीआईटी मेसरा के इस ऐतिहासिक अवसर के बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी. इसके बाद, वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।