उदित वाणी, रांची: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम के खिलाड़ियों का चयन शुरू होने जा रहा है. इसके तहत खिलाड़ियों का निबंधन 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से जिला क्रिकेट संघ कार्यालय में होगा.
निबंधन के लिए क्या है आवश्यक?
संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि निबंधन के लिए खिलाड़ियों को निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे:
दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो.
डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र.
पिछले तीन शैक्षणिक सत्र के अंक-पत्र.
10वीं बोर्ड का प्रवेश-पत्र और अंक-पत्र.
आधार कार्ड और उसका अपडेट इतिहास.
माता या पिता का मतदाता पहचान पत्र.
सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ-साथ मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा.
दस्तावेज़ जांच के बाद ही चयन प्रक्रिया
निबंधन के बाद खिलाड़ियों के दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जाएगी. दस्तावेज सही पाए जाने पर ही खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी.
क्या है इस प्रक्रिया का उद्देश्य?
इस चयन प्रक्रिया का उद्देश्य पश्चिमी सिंहभूम जिले की महिला अंडर-19 टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन करना है. यह कदम महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन देने और उभरती हुई खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।