उदित वाणी, रांची: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मांडर [एसटी] विधानसभा क्षेत्र की उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई. जिसके तहत 23 जून को मांडर विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जायेंगे और 26 जून को मतगणना करायी जायेगी. जबकि उपचुनाव के लिए 30 मई को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी और छह जून तक नामांकन भरे जा सकेंगे. सात जून को नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी करायी जायेगी और नौ जून तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड के मांडर सीट के साथ ही छह राज्यों के सात विधानसभा व पंजाब के संगरूर तथा उत्तरप्रदेश के रामपुर व आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराये जाने की घोषणा की गई है.
ज्ञात हो कि झारखंड के मांडर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक बंधू तिर्की के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में तीन साल क सजा सुनाये जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनकी सदस्यता रद्य कर दी गई है। इसके बाद मांडर विधानसभा रिक्त है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।