उदित वाणी, जमशेदपुर : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय रांची की ओर से 29 अप्रैल को होटल मेपल वुड में एमएसएमई/कासा आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित उद्यमियों और बैंक के सम्मानित ग्राहकों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की. कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केंद्रीय कार्यालय से अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, ऋण अनुपालन एवं अनुश्रवण, मुख्य अतिथि के रूप में तथा जेवीएम श्यामली के प्राचार्य समरजीत जेना तथा द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया, रांची से सचिव भुवनेश कुमार ठाकुर- सीए, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मलित हुए. कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र प्रमुख आलोक कुमार के मार्गदर्शन में किया गया. साथ ही कार्यक्रम में उप क्षेत्र प्रमुख विभाष कुमार मिश्रा एवं नीरज कंधवे, एमएलपी प्रमुख-प्रशांत कुमार पंकज, आरएलपी प्रमुख, कासा एवं लीप प्रमुख, बिजनेस रिलेशनशिप मैनेजर एवं रांची तथा जमशेदपुर के शाखा प्रमुखगण भी शामिल हुए.
89.21 करोड़ का लोन दिया गया
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों को एमएसएमई एवं कासा पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से समाज के हर वर्ग हेतु कासा और एमएसएमई के तहत बैंक द्वारा मिलने वाली जमा एवं ऋण उत्पाद सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक ने ग्राहकों को संबोधन में विभिन्न एमएसएमई और कासा उत्पादों की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए इसके महत्व और बैंक द्वारा ग्राहकों तक को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंक की सुदृढ़ प्रणाली के विषय में साझा किया. साथ ही बैंक द्वारा ग्राहकोन्मुखी एवं सुगम डिजिटल प्रक्रियाओं की जानकारी भी प्रदान की गई. बैंक के उपस्थित कार्यपालक गणों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों को कुल रु 89.21 करोड़ की ऋण स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया गया. यूनियन बैंक की एमएसएमई सुविधाओं से लाभान्वित ग्राहकों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया. अंत में नीरज कंधवे, उप क्षेत्र प्रमुख ने उपस्थित ग्राहकों का आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों की आशाओं पर खरा उतरेगा तथा रांची शहर के विकास में सतत सहयोग प्रदान करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।