उदित वाणी, रांची : सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप पर भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच फिर से निर्माण कार्य शुरू किये जाने के बाद आदिवासी संगठन के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. निर्माण कार्य कर रही कंपनी को काम करने से रोक दिया गया. बवाल बढ़ने पर कई थानों के थानेदार समेत सिटी एसपी तक को स्पॉट पर जाना पड़ा और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. विरोध प्रदर्शन कर रही कुछ महिलाओं ने डोरंडा थानेदार दीपिका प्रसाद के साथ धक्का-मुक्की की गई. प्रदर्शनकारियों को पुलिस के समझाने-बुझाने का कोई असर नहीं पड़ा.
शुक्रवार को कुछ संगठनों ने मामले में आपातकालीन बैठक की और कहा कि मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग और कोर्ट तक ले जाया जायेगा. इधर स्थानीय प्रशासन द्वारा वाटर कैनन, दंगा निरोधक वज्र वाहन और सैकड़ों की संख्या में जवानों को मौके पर तैनात किया गया है. प्रशासन द्वारा हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह से मुस्तैद कर दिया गया है. इसके बाद निर्माण कार्य कर रही कंपनी द्वारा काम की गति को और तेज कर दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।