the_ad id="18180"]
Advertisements
उदित वाणी, जमशेदपुर : आईआईएम रांची में राज्य के विभिन्न जिला के 405 आदर्श विद्यालयों के हेडमास्टरों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके तहत पहले फेज में80 आदर्श विद्यालयों के हेडमास्टरों का ट्रेनिंग प्रोग्राम से शुरू कर दिया गया। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम लीडरशिप व कैपेसिटी बिल्डिंग पर आधारित है। जो तीन फेज में अगले तीन साल तक आयोजित किया जाएगा। इसमें हेडमास्टरों का पांच बैच होगा।
जिसमें पहले बैच की ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो चुकी है। पांच दिनों में संस्थान के 12 से 15 प्रोफेसर अलग-अगल विषयों पर प्राचार्यों कोट्रेनिंग देंग़े। इसमें रणनीतिक योजना, डिजिटल साक्षरता, छात्रों के सीखने और विकास, समूहों में काम करने जैसे विषयों के बारे मेंबताया जाएगा। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए पिछले साल सितंबर माह में झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल, जेईपीसी व आईआईएमरांची के बीच एमओयू हुआ था।
शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए हो रहे प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में शिक्षा सचिव आईएएस के रवि कुमार, जेईपीसी के डायरेक्टरकिरण कुमार पासी, आईआईएम रांची के डायरेक्टर डॉ. दीपक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अपने संबोधन में के रवि कुमार ने शिक्षाप्रणाली में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग बहुत महत्वपूर्ण है, इसका लाभ लें। इसके माध्यम सेस्कूली शिक्षा के बेहतरी को बढ़ावा मिलेगा। माैके पर प्रोग्राम डायरेक्टर प्रो. आदित्यशंकर मिश्रा, प्राे. टी साई विजय, प्रो. साक्षी, प्रो. अंकुर झा आदि उपस्थित रहे।
पहले दिन के ट्रेनिंग में तीन सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें पहला सेशन स्ट्रेटजिक प्लानिंग, दूसरा सेशन प्रोसेस इनोवेशन वतिसरा सेशन निगोसिएशन स्किल्स पर हुआ। इसमें स्ट्रेटजिक प्लानिंग के तहत स्कूलों के लांग टर्म प्लानिंग को बेहतर करने के बोर मेंबताया गया। प्रोसेस इनोवेशन के तहत स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से कैसे इनोवेशन कर बेहतर ढंग से स्कूलों का संचालनकर सकते हैं इसके बारे में बताया गया।
इस ट्रेनिंग के तहत डिजीटल लिटरेसी व डेटा एनालिसिस पर ट्रेनिंग होगी। जिसमें लैब में डेटा एनालिसिस के बारे में बताया जाएगा।जिसके माध्यम से स्कूल के पिछले कुछ साल के डेटा के अनुसार स्कूल के परफॉर्मेंस के बारे में पता करने के बारे में बताया जाएगा।इसके माध्यम से स्कूल के परफॉर्मेंस के बारे में जान सकेंगे, उसके आधार पर आगे के लिए रणनीति बना सकेंग। इंटरनेट व डिजीटलप्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करने के बारे में बताया जाएगा।
Related
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।