उदित वाणी, रामगढ़: 22 से 24 फरवरी तक रामगढ़ स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक का समापन हुआ. इस बैठक की अध्यक्षता चंद्रकांत रायपत ने की. बैठक में विभिन्न जिलों से विहिप, बजरंगदल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी और अन्य आयामों के प्रांत, विभाग और जिला अधिकारियों ने भाग लिया.
महाकुंभ मेला: एकता और समरसता का प्रतीक
बैठक के दौरान विहिप के केंद्रीय अधिकारी अम्बरीष ने महाकुंभ मेला को एकता और समरसता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला हिंदू समाज के पुनर्निर्माण का स्थल है, जहां अलग-अलग परंपराओं के बावजूद सभी सनातनी एकजुट हैं. यह संदेश समस्त संसार को महाकुंभ के माध्यम से मिला, जहां 60 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम तट पर पवित्र स्नान किया.
संगठन को मजबूत करने के उपाय
बैठक के समापन सत्र में झारखंड के विभिन्न विभागों और जिलों के अधिकारियों को नए पदों पर दायित्व सौंपे गए. इस दौरान संगठन को और भी मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई. झारखंड के सिंहभूम विभाग मंत्री अरुण सिंह, सिंहभूम विभाग सत्संग प्रमुख अनिरुद्ध गिरि, जमशेदपुर महानगर उपाध्यक्ष सविता सिंह और संजू सिंह, महानगर कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा, दुर्गावाहिनी सहसंयोजिका शोभा पाठक और मनू श्री, महानगर गौरक्षा प्रमुख दीपक शर्मा जूनियर को नए पदों पर नियुक्त किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।