उदित वाणी, रांची: राजधानी के कोर कैपिटल एरिया में पांच सितारा होटल ताज के निर्माण का रास्ता लगभग साफ हो गया. ताज ग्रूप को होटल निर्माण के लिए नये झारखंड हाईकोर्ट के सामने और विधायको के लिए बनाये जा रहे निर्माणाधीन आवास के बीच में जगह आवंटित की गई है. उस स्थल पर एचईसी के विस्थापितों द्वारा बनाये गये झोपड़ियों को तोड़ दिया गया है.
एचईसी के उन विस्थापित परिवार समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के साथ मुलाकात की और विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य रूप से होटल ताज में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय नौकरियों में शत-प्रतिशत विस्थापितों को बहाल करने की मांग की तथा अन्य पदों पर भी योग्यता अनुसार विस्थापितों को प्राथमिकता देने की मांग की गई. इसके अलावा होटल ताज के निर्माण के कारण जो घर तोड़े गए, वैसे गरीब विस्थापित रैयत परिवारों को सहायता राशि देने का भी आग्रह किया गया. इसके अतिरिक्त अन्य चार मांगों पर भी उपायुक्त से विस्तार पूर्वक चर्चा की गईं.
जिस पर उपायुक्त ने उनकी सारी मांगों पर विचार करने और होटल ताज के निर्माण में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय की जो भी नौकरी होगी, उसमें अधिक से अधिक विस्थापितों को देने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से हटिया विस्थापित परिवार समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव, कलाम आजाद, महावीर मुंडा एवं सोमनाथ तिर्की शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।