उदित वाणी, रांची: महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे ने झारखंड के लोगों को विशेष सौगात दी है. रांची रेलवे स्टेशन से टूंडला के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना की गई. प्लेटफार्म संख्या 1 पर यात्रियों का तिलक कर स्वागत किया गया और उन्हें मेले में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी गईं.
आस्था और भक्ति का अद्भुत नज़ारा
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के प्रस्थान के दौरान रांची स्टेशन पर भक्ति और उत्साह का अनूठा दृश्य देखने को मिला. श्रद्धालु “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के जयकारे लगाते हुए प्लेटफार्म पर उपस्थित थे. यात्रियों को पुष्पवर्षा कर विदा किया गया.
इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल नेतृत्व क्षमता का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि कोई भी श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने से वंचित न रहे.
144 साल बाद बना विशेष संयोग
संजय सेठ ने महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह 144 वर्षों बाद बना शुभ संयोग है. ऐसी मान्यता है कि महाकुंभ का स्नान मोक्ष प्रदान करता है. उन्होंने बताया कि रोजाना 4 से 5 करोड़ लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं, और 29 जनवरी को 7 करोड़ लोगों के स्नान का अनुमान है.
महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन
रांची रेलवे स्टेशन के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि रांची होकर 38 ट्रेनें प्रयागराज के लिए गुजरती हैं. महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इससे श्रद्धालुओं को संगम नगरी पहुंचने में कोई परेशानी न हो. रेलवे के इस प्रयास को आस्था और भक्ति का सम्मान बताया जा रहा है.
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश 14 फरवरी को लगाएंगे डुबकी
झारखंड से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने घोषणा की कि वह 14 फरवरी को गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर डुबकी लगाएंगे. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में स्नान करना सनातन संस्कृति को जीवंत रखने और इस अद्वितीय महापर्व में भागीदारी का प्रतीक है.
महाकुंभ मेले के इस आयोजन में झारखंड से विशेष भागीदारी दिख रही है, और श्रद्धालुओं का उत्साह इस ऐतिहासिक आयोजन को और खास बना रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।