उदित वाणी, रांची: रांची के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद, पशुपालन विभाग ने संबंधित दिशा-निर्देशों के तहत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर दिया है. इसके तहत, वेटनरी कॉलेज परिसर से तीन किलोमीटर के दायरे में बर्ड की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. इस एसओपी को जिले के उपायुक्त और जिला पशुपालन अधिकारी को भी भेजा गया है. विभागीय निदेशक किरण कुमार पासी ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कदम उठाने की बात कही गई है.
केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश
केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, बर्ड फ्लू के एपिक सेंटर (केंद्र) के आस-पास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में सर्वेक्षण करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, एपिक सेंटर से एक किलोमीटर के दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्म के मुर्गों को मारने का आदेश दिया गया है. इसके अतिरिक्त, जहां भी किसी पक्षी की मौत की सूचना मिले, उसे तुरंत अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं.
रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि
रांची में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. कुछ दिनों पहले, रांची के पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्थित पोल्ट्री फार्म में 150 मुर्गियां और लगभग एक दर्जन बटेरों की मौत हो गई थी. इसके बाद, इन मृत पक्षियों के सैंपल भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआइएचएसएडी) भेजे गए थे. शनिवार को सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां कार्यरत दो महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए उनके सैंपल लिए. दोनों महिलाओं को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।