उदित वाणी, रांची: झारखंड अलग राज्य आंदोलन के अगुवा और झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन का जन्मदिन शनिवार को उनके रांची स्थित आवास पर धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मोरहाबादी में आयोजित इस समारोह में 81 पौंड का विशेष केक काटा गया.
मुख्यमंत्री का विशेष संदेश
इस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, राज्य के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए. हेमंत सोरेन ने समारोह में पहुँचकर पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. इसके बाद, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक काटा, जो समारोह का एक खास हिस्सा था.
गौरवमयी उपस्थितियां
इस विशेष अवसर पर शिबू सोरेन के भाई बसंत सोरेन, पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, प्रवक्ता मनोज पांडे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
राजनीतिक एकता और समर्पण का प्रतीक
इस समारोह ने झारखंड की राजनीतिक एकता और समर्पण को दर्शाया, जहाँ नेता और कार्यकर्ता एक साथ मिलकर अपने प्रिय नेता को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एकत्रित हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।