उदितवाणी, रांची : फोर्ब्स “अंडर-30 एशिया 2025” की सूची में रांची की साक्षी जैन ने जगह बनाकर न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उन्हें यह सम्मान सोशल मीडिया, मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग श्रेणी में मिला है.
कौन हैं साक्षी जैन?
साक्षी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, लेकिन उन्होंने खुद को एक सफल फाइनेंस कंटेंट क्रिएटर के रूप में भी स्थापित किया है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.7 मिलियन, यूट्यूब पर 6.90 लाख और लिंक्डइन पर 1.5 लाख फॉलोअर्स हैं. वह आम लोगों को सरल भाषा में निवेश और वित्तीय योजना से जुड़े टिप्स देती हैं, जिससे युवा पीढ़ी को बाजार की समझ और आत्मनिर्भरता हासिल हो सके.
कैसे शुरू हुआ ये सफर?
साक्षी ने अक्टूबर 2023 में सोशल मीडिया पर कंटेंट डालना शुरू किया. उनकी साफ, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण प्रस्तुति ने जल्द ही बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित किया. उनका उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को फाइनेंशियल लिटरेसी मिले और वह आर्थिक निर्णयों में आत्मनिर्भर बन सके.
शैक्षणिक पृष्ठभूमि और करियर का मोड़
साक्षी ने 10वीं की पढ़ाई रांची के बिशप वेस्टकोट स्कूल से और 12वीं डीपीएस रांची से पूरी की. इसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से बीकॉम किया और फिर सीए की डिग्री हासिल की. कुछ समय उन्होंने बेंगलुरु स्थित एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्य किया. लेकिन जल्द ही उन्होंने कॉर्पोरेट करियर छोड़कर अपनी अलग राह चुनने का साहसिक निर्णय लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।