उदित वाणी, रांची: प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रांची से प्रयागराज के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जा रही है. यह सेवा 15 फरवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध होगी. इंडिगो एयरलाइंस ने इस फ्लाइट का शेड्यूल एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया है, और जल्द ही इसकी उड़ान को आधिकारिक अनुमति मिल जाएगी.
सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध होगी सेवा
यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी.
प्रयागराज से रांची: सुबह 10:20 बजे प्रस्थान, 11:30 बजे आगमन
रांची से प्रयागराज: दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान, 1:10 बजे आगमन
फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, यह सेवा केवल 13 दिनों के लिए उपलब्ध होगी, जिससे साफ है कि इसे विशेष रूप से महाकुंभ के लिए शुरू किया गया है.
फ्लाइट सेवा का हो सकता है विस्तार
यदि इस अवधि में यात्रियों की संख्या संतोषजनक रही, तो इस रूट पर विमान सेवा को स्थायी रूप से जारी रखने पर विचार किया जाएगा. फिलहाल, रांची से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु होते हुए कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रा करनी पड़ती है. प्रतिदिन लगभग 300 यात्री प्रयागराज की यात्रा कर रहे हैं, जिससे यह संभावना बन रही है कि यह सीधी फ्लाइट स्थायी रूप से शुरू की जा सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।