उदित वाणी, जमशेदपुर: रांची पुलिस ने 26 दिसंबर को रातू थाना क्षेत्र में हुई एक छिनतई की वारदात के बाद आरोपियों की पहचान की है. यह घटना स्टेट बैंक काठीटांड के पास एक व्यवसायी से पैसे छीनने की थी. पुलिस ने इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की और दो संदिग्धों की पहचान की.
पुलिस ने 20 हजार का ईनाम घोषित किया
इस वारदात के आरोपियों का सुराग देने वाले नागरिक को पुलिस ने 20,000 रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इन संदिग्धों के बारे में जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें.
गोपनीय रहेगा सूचना देने वाले का नाम
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा. नागरिकों को सुरक्षा और विश्वास दिलाने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि वे बिना किसी डर के सूचना दे सकें.
संपर्क करने के लिए नंबर
सूचना देने के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
- SSP रांची: 9431706136
- SP ग्रामीण रांची: 9431706138
- Dy SP (HQ II) रांची: 9431706142
- इंस्पेक्टर cum OC रातू: 9431706175
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।